spot_img

New Delhi : इंजीनियर राशिद की संसद सत्र में हिस्सा लेने की अर्जी पर फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली : (New Delhi) पटियाला हाउस कोर्ट (The Patiala House Court) ने टेरर फंडिंग मामले में आरोपित और सांसद इंजीनियर रशीद (Engineer Rashid) को संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एडिशनल सेशंस जज प्रशांत शर्मा (Additional Sessions Judge Prashant Sharma) ने 27 नवंबर को फैसला सुनाने का आदेश दिया।

कोर्ट ने 19 नवंबर को इंजीनियर रशीद की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर में शुरू हो रहा है। इसके पहले कोर्ट ने इंजीनियर रशीद को सितंबर में हुए उप-राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने रशीद को 24 जुलाई से 4 अगस्त तक संसद सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति दी थी। इंजीनियर रशीद ने लोकसभा चुनाव 2024 (Engineer Rashid won the 2024 Lok Sabha) में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को करीब एक लाख मतों से हराकर जीत हासिल की थी। राशिद इंजीनियर को 2016 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार किया था।

New Delhi : स्टॉक मार्केट में डिफ्रेल टेक की मजबूत एंट्री

नई दिल्ली : (New Delhi) रबर के पार्ट्स और कंपोनेंट्स बनाने वाली डिफ्रेल टेक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ...

Explore our articles