नई दिल्ली : (New Delhi) देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona infection cases) लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 4,302 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 276 नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक मौत दिल्ली, एक गुजरात, एक तमिलनाडु और चार महाराष्ट्र में दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 581 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3281 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं।
वहीं दिल्ली में भी कोरोना के मामले (Corona cases) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के 457 सक्रिय मामले हैं।
मंत्रालय के मुताबिक इस साल कोरोना के मामलों (corona cases) में उछाल चार वेरिएंट- एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी. 1.8.1 के कारण हुआ है। एंबी.1.8.1 एक नया कोरोना का सेबवेरिएंट है जो भारत में पाया गया है। वायरस विकास पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी सलाहकार समूह ने इस वेरिएंट को ‘मॉनिटरिंग के तहत वेरिएंट’ के रूप में नामित किया है – जिसमें वायरस की विशेषताओं में महत्वपूर्ण परिवर्तन हैं लेकिन जिसका महामारी विज्ञान संबंधी प्रभाव अस्पष्ट है।