New Delhi : कांग्रेस की संचालन समिति की चार दिसंबर को बैठक, अधिवेशन और संगठन के मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

0
119
New Delhi: Congress Steering Committee meeting on December 4, issues of convention and organization can be discussed

नयी दिल्ली: (New Delhi) कांग्रेस की संचालन समिति की बैठक आगामी चार दिसंबर को होगी जिसमें पार्टी के अधिवेशन और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में यह बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी।सूत्रों ने कहा, ‘‘इस बैठक में पार्टी के अधिवेशन की तिथि, सीडब्ल्यूसी के गठन एवं संगठन से जुड़े मुद्दों और संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है।’’

पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हुए खरगे ने गत 26 अक्टूबर को 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी शामिल हैं।यह समिति तब तक कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की जगह काम करती रहेगी जब तक कि पार्टी अधिवेशन में खरगे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नयी सीडब्ल्यूसी नहीं बन जाती।