New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सपत्नीक कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में किया मतदान

0
240

नई दिल्ली:(New Delhi) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (president Mallikarjun Kharge) ने आज कर्नाटक में सपत्नीक कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

कांग्रेस ने कलबुर्गी से राधाकृष्ण डोड्डामणि और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने डॉ. उमेश जाधव को मैदान में उतारा है। कलबुर्गी,मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह जिला है। राधाकृष्ण डोड्डामणि मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए यह मौका डॉ. उमेश जाधव से पिछली हार का हिसाब बराबर करने और कड़े मुकाबले में फंसे दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को जिताकर परदे के पीछे की सियासत से मुख्यधारा में लाने का है।