New Delhi : कांग्रेस ने लगाया ‘जल जीवन योजना’ में 13,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप

0
225

नई दिल्ली: (New Delhi) कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर में ”जल जीवन योजना” (“Jal Jeevan Yojana”) के तहत 13,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है।कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार के पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल जीवन योजना में हुए घोटाले पर एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सवाल पूछा जाना चाहिए लेकिन एक आईएएस अधिकारी को सरकार गलत तरीके से इस मसले में फंसा रही है।

खेडा ने कहा कि अशोक परमार नाम के आईएएस अफसर ने इस गबन को उजागर किया, जिसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। खेड़ा ने कहा कि जो अधिकारी जम्मू-कश्मीर में ”जल जीवन योजना” के भ्रष्टाचार में शामिल हैं, उन्हें प्रमोशन दिया जाता है और जो इसकी जानकारी सार्वजनिक करते हैं, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है।