नई दिल्ली : (New Delhi) कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) 21 अगस्त को नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 13वें दौर की शुरुआत करने जा रहा है। इस दौर में कुल 34 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी। इससे पहले कोयला मंत्रालय ने 27 मार्च को 12वें दौर की नीलामी की थी।
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि वाणिज्यिक कोयला खदानों के 13वें दौर की नीलामी में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (Union Coal and Mines Minister G. Kishan Reddy) मुख्य अतिथि और कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे (Minister of State for Coal and Mines Satish Chandra Dubey) बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस दौर में कुल 34 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी, जिनमें 5 सीएमएसपी कोयला खदानें और 29 एमएमडीआर कोयला खदानें शामिल हैं। इनमें से 12 पूरी तरह से अन्वेषित और 22 आंशिक रूप से अन्वेषित हैं। इसके अलावा 12वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत कोयला मंत्रालय 3 कोयला खदानों की पेशकश कर रहा है, जिनमें से 2 सीएमएसपी और 1 एमएमडीआर है।
कोयला मंत्रालय 2020 से वाणिज्यिक कोयला खदानों (commercial coal mines) की नीलामी कर रहा है। मंत्रालय के मुताबिक इससे निवेश की संभावना और बढ़ेगी और घरेलू आपूर्ति मजबूत होगी।



