New Delhi : कोयला मंत्रालय सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम पोर्टल पर अन्वेषण मॉड्यूल चार जुलाई को करेगा लॉन्च

0
34

नई दिल्ली : (New Delhi) कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) अपनी डिजिटल प्रगति को जारी रखते हुए केंद्रीय खान नियोजन एवं डिजाइन संस्थान लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) (Central Mine Planning and Design Institute Limited) के सहयोग से विकसित अब सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम वेब पोर्टल पर अन्वेषण मॉड्यूल लॉन्च करने के लिए तैयार है। कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G. Kishan Reddy) 4 जुलाई को नए मॉड्यूल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह पहल भारत की कोयला अन्वेषण मूल्य शृंखला के एंड-टू-एंड डिजिटलीकरण (end-to-end digitization) में एक बड़ी छलांग है, जो कोयला ब्लॉक Cआवंटियों को एक एकीकृत मंच के माध्यम से अन्वेषण प्रस्ताव प्रस्तुत करने और ट्रैक करने में सक्षम बनाती है। यह मॉड्यूल अन्वेषण के सभी चरणों को एकीकृत डिजिटल इंटरफ़ेस के तहत लाता है, जिसमें योजनाओं की जांच, प्रगति अपडेट, भूवैज्ञानिक रिपोर्ट प्रस्तुतियां, अवलोकन, अनुपालन और अंतिम अनुमोदन शामिल हैं।