New Delhi : केंद्र ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया

0
166

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। ये नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है। नए जिले, अर्थात जांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाज़े तक पहुंचाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”