नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (The Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने शुक्रवार को यूपी के कानपुर देहात से ग्रामीण बैंक की बरौर शाखा के फील्ड ऑफिसर शक्ति सिंह सेंगर (Shakti Singh Sengar) और शाखा प्रबंधक अर्पित अवस्थी को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों अधिकारी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत 1 लाख 20 हजार रुपये के तत्काल ऋण की मंजूरी के बदले अवैध धन की मांग कर रहे थे।
जांच एजेंसी के अनुसार शिकायत प्राप्त होने पर सीबीआई की टीम ने गुरुवार को मामला दर्ज किया था। शिकायत के सत्यापन के बाद एजेंसी ने आज बरौर शाखा में ट्रैप बिछाया, जिसके तहत दोनों आरोपित एक-दूसरे की मिलीभगत में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और स्वीकार करते पकड़े गए।
सीबीआई ने दोनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एजेंसी मामले से जुड़े अन्य पहलुओं, संभावित मिलीभगत और भ्रष्टाचार के नेटवर्क की भी जांच कर रही है।



