New Delhi : सीबीआई ने अबू धाबी हत्याकांड के फरार आरोपित शमीम केके को चेन्नई से किया गिरफ्तार

0
36

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation) ने साल 2020 में अबू धाबी में हुई दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपित शमीम केके (Shamim KK) को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साल 2022 से फरार चल रहा था।

सीबीआई के अनुसार, मामला 05 मार्च 2020 को अबू धाबी में भारतीय नागरिक हारिस तट्टम्मापरंबिल और डेंसी एंटनी की हत्या से (Haris Tattamparambil and Dency Antony in Abu Dhabi) जुड़ा है। दोनों को फ्लैट में मृत पाया गया था और शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया था। बाद में जांच में खुलासा हुआ कि यह सुनियोजित हत्या थी।

शमीम केके मुख्य आरोपित शैबिन अशरफ हारिस का दोस्त और बिजनेस पार्टनर था। व्यापारिक ईर्ष्या और हारिस की संपत्ति हड़पने के इरादे से शैबिन अशरफ ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची। उसने बाकी आरोपितों को खर्च देकर अबू धाबी भेजा और हारिस व डेंसी की हत्या करवाई, ताकि इसे आत्महत्या दिखाया जा सके।

केरल हाईकोर्ट के आदेश पर मामला सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था। सीबीआई ने 03 नवंबर 2022 को केस रजिस्टर कर फरार शमीम केके के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी था। सीबीआई ने 10 अक्टूबर 2024 को शैबिन अशरफ सहित कुल 08 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें शमीम केके भी शामिल था।