नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 साल से फरार हत्या के आरोपित मोहम्मद दिलशाद को यहां के इंदिरा गांधी अतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) से गिरफ्तार किया। उसे 11 अगस्त को उस समय पकड़ा गया, जब वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए सऊदी अरब से भारत लौट रहा था। गिरफ्तारी के बाद 14 अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सीबीआई के मुताबिक, दिलशाद पर अक्टूबर 1999 में सऊदी अरब के रियाद शहर में एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है। उस वक्त वह वहां एक मोटर मेकैनिक और सुरक्षा गार्ड (motor mechanic and security guard) के रूप में काम कर रहा था। हत्या के बाद वह भारत भाग आया था और तब से फरार था।
सऊदी अधिकारियों के अनुरोध पर सीबीआई ने अप्रैल 2022 में इस मामले में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पता चला कि दिलशाद ने नई पहचान के साथ फर्जी पासपोर्ट बनवाया और विदेशों की यात्रा करता रहा। वह कतर, कुवैत और सऊदी अरब जैसे देशों में आता-जाता रहा।
सीबीआई ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) (LOC) जारी किया और उसके उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित गांव का भी पता लगाया, लेकिन वह लगातार बचता रहा। बाद में तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर सीबीआई को उसके नए पासपोर्ट का सुराग मिला, जिसके बाद दूसरा एलओसी जारी किया गया। इसके बाद 11 अगस्त को जैसे ही वह मदीना से जेद्दा होते हुए दिल्ली पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने बताया कि मामले की जांच अब भी जारी है।