ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर किया
नई दिल्ली : (New Delhi) आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समय-सीमा बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से जारी अधिसूचना में विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दिया गया है।
सीबीडीटी की ओर से रविवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख बढ़ा दी गई है। परिपत्र (सं. 10/2024, संदर्भ 225/205/2024-आईटीए-II) के अनुसार इन रिपोर्टों को दाखिल करने की समय-सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2024 कर दी गई है।
आयकर विभाग ने जारी बयान में कहा है कि आयकर अधिनियम के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक दाखिल करने में करदाताओं के समक्ष आ रही कठिनाइयों को देखते हुए सीबीडीटी ने ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख बढ़ाई है। आयकर विभाग ने करदाताओं को सलाह दी है कि वे इस विस्तारित समय-सीमा का अधिकतम लाभ उठाएं और नई नियत तारीख 7 अक्टूबर, 2024 तक अपनी ऑडिट रिपोर्ट को जमा करना सुनिश्चित करें।