spot_img
HomelatestNew Delhi : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल 2024: ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी ने...

New Delhi : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल 2024: ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी ने सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखीं

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद (Indian women’s doubles pair Trisa Jolly and Gayatri Gopichand) ने गुरुवार को हांग्जो में ग्रुप ए मुकाबले में मलेशियाई जोड़ी पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन को 21-19, 21-19 से हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है।

ट्रीसा और गायत्री ने आक्रामक शुरुआत की और पहले गेम में 6-2 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ियों ने वापसी की और मुकाबला बराबरी पर आ गया। लेकिन भारतीयों ने अंतिम चरण में अपना संयम बनाए रखा और पहला गेम जीत लिया।

दूसरा गेम भी पहले पांच अंक तक कांटे का रहा, लेकिन इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ियों ने मामूली बढ़त हासिल कर ली। 19 अंकों तक मुकाबला फिर से कड़ा रहा, लेकिन भारतीयों ने एक बार फिर संयम बनाए रखा और लगातार दो अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।

ट्रीसा और गायत्री सीजन के आखिरी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय हैं और उन्हें ग्रुप के अपने पहले मैच में दुनिया की नंबर 1 जोड़ी लियू शेंग शू और चीन की टैन निंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

जीत के बाद, भारतीय टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें शुक्रवार को नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जापानी जोड़ी के खिलाफ जीत की जरूरत है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर