नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में चांदी के भाव में आज जबरदस्त तेजी का दर्ज की गई है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में लगभग 11 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आ गई है, जिसकी वजह से चांदी एक बार फिर मजबूती के नए शिखर पर पहुंच गई है। कीमत में आए इस उछाल के कारण चेन्नई और हैदराबाद में ये चमकीली धातु ढाई लाख रुपये प्रति किलोग्राम के काफी करीब पहुंच गई है। भाव तेज होने की वजह से देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों (bullion markets) में आज चांदी 2,33,800 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 2,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली में आज चांदी की कीमत 10,900 रुपये की उछाल के साथ 2,34,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद और कोलकाता में चांदी 2,33,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही है। जबकि जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 2,34,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। बेंगलुरु में चांदी 2,34,300 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 2,33,900 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। हैदराबाद में चांदी जोरदार मजबूती के साथ 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है। देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत आज भी चेन्नई में है, जहां ये चमकीली धातु आज 2,45,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक स्तर पर चांदी की फिजिकल सप्लाई सीमित बनी हुई है, जबकि निवेश और इंडस्ट्रियल मांग लगातार बढ़ रही है। सेफ इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट के तौर पर चांदी में निवेश बढ़ा है। खासकर, सिल्वर ईटीएफ में लगातार इनफ्लो होता हुआ नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में ये चमकीली धातु 72 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई है। बुधवार को लंदन सिल्वर मार्केट में चांदी 72.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बाजार की स्थिति में अचानक कोई बदलाव नहीं हुआ और चांदी की मांग में मजबूती बनी रही, तो आने वाले दिनों में इस कीमती धातु की कीमत 80 से 82 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है।


