New Delhi: बजट से शेयर बाजार को झटका, बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी का रुख

0
151

नई दिल्ली: (New Delhi) आज बजट पेश होने के बाद लगे झटके से घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) अब उबरता हुआ नजर आने लगा है। वित्त मंत्री के बजट भाषण के बीच में शेयर बाजार 1.5 प्रतिशत से भी ज्यादा टूट गया था। लेकिन बजट भाषण खत्म होने के बाद शेयर बाजार तेजी से रिकवरी करता हुआ नजर आ रहा है। दोपहर 1 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत और निफ्टी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाते हुए सपाट पर स्तर पर कारोबार करना शुरू कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में जब अपना बजट भाषण शुरू किया, उसके बाद भी काफी देर तक शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ सपाट स्तर पर ही कारोबार करता रहा। लेकिन दोपहर 12:15 बजे के करीब वित्त मंत्री ने जैसे ही इंडस्ट्रियल और कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े प्रावधानों पर बोलना शुरू किया, वैसे ही बाजार में बिकवाली का जोरदार दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में 1.5 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ गई।

इस दौरान बिकवाली का दबाव किस हद तक था, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,542.09 अंक टूट कर 1,277.76 अंक की कमजोरी के साथ 79,224.32 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ऊपरी स्तर से 508.35 अंक लुढ़क कर 435.05 अंक की कमजोरी के साथ 24,074.20 अंक तक गिर गया।

हालांकि अगले 15 मिनट के कारोबार में ही खरीदार दोबारा बाजार पर हावी हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों ने निचले स्तर से रिकवरी शुरू कर दी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे सेंसेक्स निचले स्तर से 768.16 अंक की रिकवरी करके 509.60 अंक की कमजोरी के साथ 79,992.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी निचले स्तर से 283.60 अंक का सुधार करते हुए 151.45 अंक की गिरावट के साथ 24,357.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।