New Delhi : बीएमडब्ल्यू की इस साल भारत में 19 कार मॉडल उतारने की योजना

0
121

नयी दिल्ली : लग्जरी वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू इस साल भारत में 19 कार मॉडल उतारने की योजना बना रही है। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होंगे। कंपनी भारतीय बाजार में अपनी दो अंकीय वृद्धि को कायम रखना चाहती है।

बीएमडब्ल्यू को 2023 में देश में अपनी बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी को उम्मीद है कि उसकी कुल बिक्री में 15 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक वाहनों का रहेगा।

समूह की योजना इस साल भारत में बीएमडब्ल्यू मोटोराड व्यवसाय के तहत तीन बाइक मॉडल पेश करने की भी है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम इस साल 22 उत्पादों की पेशकश करने जा रहे हैं, जिसमें 19 कारें और तीन बाइक शामिल हैं।’’