New Delhi : भाजपा ने लुधियाना पश्चिम विस उपचुनाव के लिए जीवन गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

0
82

नई दिल्ली : (New Delhi) लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जीवन गुप्ता (Jeevan Gupta) को उम्मीदवार घोषित किया है। मतदान 19 जून को होगा और मतगणना तथा परिणामों की घोषणा 23 जून को होगी।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के हलका लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी (Ludhiana West constituency Gurpreet Gogi Bassi) का जनवरी में देहांत हो गया था। जिसके बाद सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर आआपा के संजीव अरोड़ा, कांग्रेस के भारत भूषण आशु, शिअद के परउपकार सिंह घुम्मण एवं भाजपा के जीवन गुप्ता के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।