spot_img

New Delhi : भाजपा ने एक्स पोस्ट हैंडल “सीएमओ दिल्ली” का नाम बदलने पर केजरीवाल पर कार्रवाई करने की मांग की

नई दिल्ली : (New Delhi)दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा एक्स हैंडल “सीएमओ दिल्ली” को खुद का निजी एक्स पोस्ट खाता बना कर उसे “केजरीवाल एट वर्क” का नाम देने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने उपराज्यपाल से इसके लिए केजरीवाल पर कार्रवाई करने की मांग की है।

वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि यह कहना अतिशयोक्ति ना होगा कि अपने घोटालों की सरकार के हारते ही अरविंद केजरीवाल डिजिटल लुटेरे भी बन गए हैं। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की है कि वह सरकारी पैसे से बने बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल “सीएमओ दिल्ली” का नाम बदल कर उसे अरविंद केजरीवाल का निजी पोस्ट बनाने पर दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया और आईटी विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजिटल लूट को रोकें।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि “सीएमओ दिल्ली” एक्स पोस्ट से लाखों लोग मुख्यमंत्री का पोस्ट मान कर जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल लूट करके अरविंद केजरीवाल ने लोगों की निजी जानकारी भी लूट ली है और उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Davos : मैक्रों ने ‘ताकतवर की हुकूमत’ और ‘साम्राज्यवादी महत्वाकांक्षाओं’ पर साधा निशाना, अमेरिका पर परोक्ष हमला

दावोस : (Davos) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक में...

Explore our articles