spot_img

New Delhi: दिल्ली में मोटरसाइकिल पर आए बदमाशों ने दो लोगों को गोली मारी, एक की मौत

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi)
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी (North Delhi’s Burari) में मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर दो युवकों को गोली मारी जिसमें एक की मौत हो गयी तथा अन्य व्यक्ति घायल है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान मनोज (23) के रूप में जबकि घायल की पहचान 25 वर्षीय राजा के रूप में की गयी है। दोनों यहां पिंकी चौधरी कॉलोनी के निवासी हैं। राजा का अभी लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात की है जब राजा और मनोज एक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन दोनों का पीछा किया, उन पर गोली चलायी और फरार हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा था लेकिन बुधवार को मनोज की मौत हो गयी।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है और षडयंत्रकारियों की पहचान कर ली गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा संदेह है कि साजिशकर्ताओं ने पुराना हिसाब चूकता करने के लिए शूटरों को भेजा था। हमने घटना की सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली है। चूंकि, उस वक्त घना अंधेरा था और घना कोहरा भी था तो दृश्य साफ नहीं है। हमारी जांच चल रही है और शूटरों की पहचान किए जाने की कोशिश की जा रही है।’’

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और शस्त्र कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles