spot_img

New Delhi : भगवंत मान अब एक कठपुतली मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं- चुग

New Delhi: Bhagwant Mann has been reduced to a puppet Chief Minister - Chugh

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग) (National General Secretary Tarun Chugh) ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इशारों पर चलने वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party government in Punjab) के शासन काल में राज्य में हिंसा और गोलियां हर पंजाब के लोगों के घरों तक दस्तक दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान अब एक कठपुतली मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं। चुग ने कहा कि सीमावर्ती राज्य पंजाब (border state of Punjab) को राष्ट्रविरोधी ताक़तों की साज़िशों से बचाने के लिए सभी दलों को आगे आना चाहिए।

सोमवार को मीडिया से बातचीत में तरुण चुग ने कहा कि अलगाववाद-उग्रवाद जब अपने चरम पर था तब भी पंजाब के लोग इतने भयभीत और आतंकित नहीं थे, जितने आज भगवंत मान सरकार के कुशासन (misgovernance of the Bhagwant Mann government) में हैं। आज समाज का हर वर्ग डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहा है।

चुग ने कहा कि स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, क्योंकि पंजाब खून और गोलियों का राज्य बनता जा रहा है, जहां गैंगस्टर और माफिया बेखौफ होकर घूम रहे हैं और गोलियां दनदना कर राज कर रहे हैं, और आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्ट और आपराधिक गतिविधियों में माफियाओं के साथ लिप्त है। चुग ने कहा कि मान सरकार पंजाब की जनता की सुरक्षा और शासन की जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रही है। मान सरकार केवल अपने आका अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और लूट खसूट की टोली को खुश करने की राजनीति में लगी है, जबकि पंजाब की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और राज्य अराजकता की ओर धकेला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब की शासन व्यवस्था आर्थिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हालात ऐसे हो गए हैं कि युवा, व्यापारी, उद्योगपति, महिलाएं और यहां तक कि किसान भी खुद को असुरक्षित और भयग्रस्त महसूस कर रहे हैं। चुग ने कहा कि मीडिया की आवाज़ को दबाने के लिए पत्रकारों पर एफ़आईआर दर्ज करना और मुक़दमे थोपना, भगवंत मान सरकार की घबराहट और विफलता को साफ़ तौर पर उजागर करता है।

New Delhi : स्टॉक मार्केट में मॉडर्न डाइग्नोस्टिक की मजबूत शुरुआत, फायदे में आईपीओ निवेशक

नई दिल्ली : (New Delhi) पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सर्विस देने वाली कंपनी मॉडर्न डाइग्नॉस्टिक (Modern Diagnostic & Research Centre, a company providing pathology and...

Explore our articles