spot_img
HomelatestNew Delhi : ममता की निर्ममता से पश्चिम बंगाल में महिला होना...

New Delhi : ममता की निर्ममता से पश्चिम बंगाल में महिला होना हुआ अपराधः भाजपा

नई दिल्ली :(New Delhi) आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की बलात्कार और हत्या पीड़ित के लिए न्याय की मांग करने पर टीएमसी की पूर्व सांसद को बलात्कार की धमकियां मिली हैं। इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा ममता की निर्ममता से पश्चिम बंगाल में महिला होना अपराध हो गया है।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर कहा है कि न्याय के लिए खड़े होने और बोलने की हिम्मत करने वाली किसी भी महिला को बख्शा नहीं जाएगा। यह डर और धमकी ही टीएमसी के गुंडों ने बंगाल की राजनीतिक संस्कृति को सीमित कर दिया है। राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बंगाली फिल्‍मों की मशहूर एक्‍ट्रेस और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को रेप की धमकी मिली है। एक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया है। उन्‍होंने मिल रही धमक‍ियों और अश्‍लील मैसेज के स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। मिमी ने बताया कि कोलकाता डॉक्‍टर केस के बारे पोस्‍ट करने के बाद से उन्‍होंने लगातार ऐसे मैसेज आ रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर