
नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ रविवार (11 जनवरी) को 53 (Rahul Dravid turned 53 on Sunday) वर्ष के हो गए हैं। आज के दिन साल 1973 में उनका जन्म हुआ था। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India) और पूर्व क्रिकेटरों ने इस महान खिलाड़ी को शुभकामनाएं दीं।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “509 अंतरराष्ट्रीय मैच, 24,208 अंतरराष्ट्रीय रन और 48 अंतरराष्ट्रीय शतक। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के विजेता मुख्य कोच, भारतीय क्रिकेट के महान राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (BCCI Vice President Rajeev Shukla) ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट के सच्चे स्तंभ और ईमानदारी, अनुशासन व उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रतीक राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आने वाला वर्ष उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, खुशी और निरंतर सफलता प्रदान करे।” पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी द्रविड़ को बधाई देते हुए कहा, “हैप्पी बर्थडे राहुल भाई। आपका शांत स्वभाव, क्लास और क्रिकेटिंग माइंड ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। आपका दिन शानदार हो।”
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने (Former legendary spinner Harbhajan Singh) एक्स पर लिखा कि भारतीय क्रिकेट की दीवार राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके साथ खेलना हर खिलाड़ी के लिए सौभाग्य की बात थी। दबाव के क्षणों में क्रीज और ड्रेसिंग रूम में उनकी शांत मौजूदगी हम सभी को आत्मविश्वास देती थी। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और उस खेल में निरंतर योगदान की शुभकामनाएं, जिससे वे बेहद प्यार करते हैं।
‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का योगदान केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं रहा। चुनौतीपूर्ण विदेशी दौरों में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को संभालने से लेकर मुख्य कोच के रूप में अगली पीढ़ी को दिशा देने तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट पर अमिट छाप छोड़ी है। इस महान बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए 164 टेस्ट मैच खेले और 13,288 रन बनाए। इस प्रारूप में उनके नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 270 रहा। वनडे क्रिकेट में द्रविड़ ने 344 मैचों में 39.16 के औसत से 10,889 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक जड़े। उन्होंने भारत के लिए एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 31 रन बनाए। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में द्रविड़ ने खेलते हुए 89 मैचों में 28.23 के औसत से 2,174 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल रहे।
अपने खेल करियर के बाद कोचिंग में भी द्रविड़ ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। उनके मार्गदर्शन में भारत ने 2018 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप और 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीता। इसके अलावा भारतीय टीम 2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल तक पहुंची।


