New Delhi: बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में 19 फीसदी घटी

0
110
New Delhi

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi)
वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Vehicle manufacturer Bajaj Auto) ने बृहस्पतिवार को बताया कि नवंबर में उसकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में 19 फीसदी घटकर 3,06,552 इकाई रह गई। एक साल पहले समान अवधि में 3,79,276 वाहनों की बिक्री हुई थी।

(ये भी पढे -Mumbai: मजबूत वैश्विक रूझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 480 अंक से अधिक उछला)

कंपनी (company) ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि घरेलू बाजार में कुल बिक्री 1,52,716 रही जो पिछले वर्ष के समान महीने के 1,58,755 इकाइयों की तुलना में 4 फीसदी कम है।

बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 30 फीसदी घटकर 1,53,836 इकाई रहा है जो पिछले वर्ष समान महीने में 2,20,521 इकाई था।