नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के अति सुरक्षित चाणक्यपुरी इलाके में दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपित ने उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। पीड़िता के चिल्लाने पर एक बुजुर्ग दंपति मदद के लिए आया तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ के बाद आरोपित बाइक चालक की जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान औरैया यूपी निवासी जय वीर (35) के तौर पर हुई है। आरोपित एक ऐप आधारित बाइक सर्विस कंपनी में बाइक चलाता है। पीड़िता ने घर जाने के लिए बाइक बुक की थी। आरोपित ने चाणक्यपुरी इलाके में जयंती पार्क के पास इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एयर होस्टेस दक्षिण दिल्ली में रहती है। वह एक दोस्त से मिलने और शॉपिंग के लिए पूर्वी दिल्ली गई थी। द्वारका जाते समय उसने मोबाइल ऐप के माध्यम से बाइक की सवारी बुक की थी। जिसे चालक जय ने स्वीकार किया। पीड़िता रात 11:47 बजे बाइक पर बैठी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने जब उससे आइसक्रीम खरीदने के लिए कहा तो वह चौंक गई। इतना ही नहीं वह रास्ते में उसके साथ बातचीत भी करता रहा। उसने यात्रा के समय पीड़िता को अपने दो फोन दिए और लोकेशन के अनुसार दिशा बताने के लिए कहा। करीब दस मिनट बाद आरोपित ने अपना फोन वापस मांगा और लोकेशन मैप बंद कर दिया जिसके बाद गलत मोड़ भी ले लिया।