spot_img
HomelatestNew Delhi : आतिशी ने दिल्ली में पानी की समस्या के मुद्दे...

New Delhi : आतिशी ने दिल्ली में पानी की समस्या के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को लिखा पत्र

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली सरकार मंत्री आतिशी (Delhi Government Minister Atishi) ने दिल्ली में जलापूर्ति के लिए केंंद्रीय जल मंत्री से मदद की गुहार लगाई है। आतिशी ने शुक्रवार को केंंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को अनुरोधपूर्वक लिखे पत्र में यह भी कहा है कि दिल्लीवालों को नियमित और समुचित जल की आपूर्ति करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

आतिशी ने दिल्ली में पानी की कमी का हवाला देते हुए पत्र में कहा है कि यमुना जल का स्तर काफी नीचे गिर गया है ऐसी स्थिति में दिल्ली में जलापूर्ति नहीं हो रही है। साथ ही अनुरोध किया है कि दिल्ली के लिए पानी की कुछ व्यवस्था की जाए। जो राज्य पानी छोड़ने में सक्षम हो उससे पानी उपलब्ध कराया जाए ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी न हो।

उन्होंने कहा, “मैं आपसे यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि दिल्ली के लिए पानी की कुछ व्यवस्था की जाए, चाहे वह हरियाणा हो या यूपी या कोई अन्य राज्य जो पानी देने में सक्षम हो, ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी न हो। हम इस मुद्दे पर आपके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध है।”

आतिशी ने पत्र में आगे लिखा है कि इस मुद्दे में आपका तत्काल हस्तक्षेप के साथ हरियाणा राज्य को तुरंत दिल्ली के वाजिब हिस्से का पानी यमुना नदी में छोड़ना चाहिए ताकि पानी को 674.5 फीट के सामान्य स्तर पर लाया जा सके। आतिशी ने यह भी कहा है कि वह हरियाणा के मुख्यमंंत्री नायब सिंह सैनी को पानी छोड़ने के लिए अपील कर चुकी हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर