spot_img
HomelatestNew Delhi : विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से, अगले दिन पेश...

New Delhi : विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से, अगले दिन पेश होगी सीएजी रिपोर्ट

नई दिल्ली : (New Delhi)दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। विधानसभा की बैठकें 24, 25 एवं 27 फरवरी को निर्धारित की गई हैं। 24 फरवरी को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर अरविंदर सिंह लवली नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायेंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

विधानसभा सचिवालय के अनुसार 25 फरवरी (मंगलवार) को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसी दिन सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट को रखा जाएगा। इसके बाद उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा। 27 फरवरी (गुरुवार) को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बाद में उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा।

वहीं एक अन्य नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल ने विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर को उपराज्पाल शपथ दिलायेंगे और वे आगे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिल्ली मंत्रिमंडल की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट को सदन में पेश किए जाने का फैसला किया गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर