नई दिल्ली : (New Delhi) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी। पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का (Pakistan team captain Salman Ali Agha has won the toss in the match and decided to bat first) फैसला किया है।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian captain Suryakumar Yadav) ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने की ही सोच रहे थे। इससे खुश हैं। दोनों टीमों के कप्तानों ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन : साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।