
नयी दिल्ली: (New Delhi) हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री नवंबर 2022 में 39 प्रतिशत बढ़कर 14,561 इकाई हो गयी।कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में अपने डीलरों को 10,480 इकाइयां भेजी थी।बयान के अनुसार, अशोक लेलैंड की घरेलू बिक्री पिछले महीने 46 प्रतिशत बढ़कर 13,654 इकाई हो गई। नवंबर, 2021 में यह 9,364 इकाई रही थी।