New Delhi : अपोलो टायर्स बना टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर

0
20

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने (Board of Control for Cricket in India) अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का नया प्रमुख प्रायोजक (स्पॉन्सर) घोषित किया है। अब भारतीय पुरुष और महिला टीम की जर्सी पर सभी मैचों में अपोलो टायर्स का लोगो नजर आएगा। यह करार मार्च 2028 तक चलेगा।

गुरुग्राम स्थित अपोलो टायर्स ने 579 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर कैनवा और जेके सीमेंट (Canva and JK Cement by making a huge bid of Rs 579 crore) को पीछे छोड़ दिया। इसका मतलब है कि कंपनी को हर घरेलू या द्विपक्षीय मुकाबले पर करीब 4.77 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और अन्य बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में यह रकम लगभग 1.72 करोड़ रुपये प्रति मैच होगी।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (BCCI Secretary Devjit Saikia) ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि अपोलो टायर्स का टीम इंडिया से जुड़ना हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और प्रदर्शन का नतीजा है। यह सिर्फ समझौता नहीं, बल्कि भरोसे की साझेदारी है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (BCCI Vice President Rajeev Shukla) ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है। भारतीय क्रिकेट की लोकप्रियता और अपोलो टायर्स की पहचान मिलकर बड़ी सफलता दिलाएंगे। अपोलो टायर्स के उपाध्यक्ष नीरज कंवर ने कहा कि क्रिकेट देश का सबसे बड़ा खेल है। टीम इंडिया का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह साझेदारी हमारे ब्रांड को मजबूत बनाएगी और खेल को नई ऊंचाई देगी।