New Delhi : प्रधानमंत्री मोदी को ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करने की घोषणा

0
17

नई दिल्ली : (New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को ट्रिनिडाड एंड टोबैगो सरकार ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ ट्रिनिडाड एंड टोबैगो’ (‘The Order of the Republic of Trinidad and Tobago’) देने की घोषणा की। यह घोषणा वहां की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर (Prime Minister Kamala Prasad Bissessar) ने भारतीय प्रवासी समुदाय के बीच आयोजित एक बड़े स्वागत समारोह में की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक यात्रा और दोनों देशों के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने में उनकी भूमिका की सराहना की।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान के लिए ट्रिनिडाड एंड टोबैगो (Trinidad and Tobago) की जनता और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह घोषणा की कि अब ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में बसे भारतीय मूल के छठी पीढ़ी के लोगों को भी ओसीआई कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के 180 वर्षों पूर्व आए भारतीय मूल के लोगों के योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा उस ऐतिहासिक विरासत को सम्मानित करने का अवसर है। उन्होंने भारतीय प्रवासियों की सांस्कृतिक जीवंतता और उनकी सामाजिक भूमिका की सराहना की। प्रधानमंत्री ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ (‘Vasudhaiva Kutumbakam’) के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए ट्रिनिडाड एंड टोबैगो को भारत की ओर से निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश ने आधारभूत संरचना, डिजिटल तकनीक, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष अनुसंधान, नवाचार और स्टार्टअप्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ से अधिक लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला गया है और भारत शीघ्र ही विश्व की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।

उन्होंने बताया कि भारत के राष्ट्रीय मिशन जैसे एआई (India’s national missions like AI), सेमीकंडक्टर और क्वांटम कंप्यूटिंग विकास के नए इंजन बन रहे हैं। उन्होंने यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान प्रणाली की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि यह मॉडल ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में भी प्रभावी हो सकता है। करीब चार हजार लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कल्चरल को-ऑपरेशन (Mahatma Gandhi Institute for Cultural Cooperation) समेत कई संगठनों के कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 03 से 04 जुलाई तक ट्रिनिडाड एंड टोबैगो की राजकीय यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे हैं। वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने मंत्रिमंडल के सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर (guard of honor) दिया गया और विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्वागत हुआ। होटल पहुंचने पर भी भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।