नई दिल्ली:(New Delhi) केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने देशवासियों को श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
शाह ने एक्स पर कहा कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी विश्व को समरसता और मानवता के प्रति समर्पण की शिक्षा देते हैं। उनकी शिक्षाएं हमें सदैव शांति और सामंजस्य के मूल सिद्धांत को प्रोत्साहित कर एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करती रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश पर्व भादों के 15 वें दिन होता है, जो पंजाबी कैलेंडर का छठा महीना होता है। श्री गुरुग्रंथ साहिब जी दुनिया के महान ग्रंथों में अद्वितीय हैं।