
नयी दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को मतुआ महा मेला 2023 के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोजन लोगों को श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी के ज्ञान से प्रेरित करेगा।
मतुआ संप्रदाय के संस्थापक श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में मतुआ महा मेले का आयोजन किया जा रहा है। शाह ने ट्वीट किया, “मतुआ समुदाय की विरासत के जीवंत प्रदर्शन के साथ मतुआ महा मेला 2023 आज से शुरू हो रहा है। इस धार्मिक उत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने आगे लिखा, “श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती का उत्सव लोगों को उनके ज्ञान से प्रेरित करे।” अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा आयोजित मतुआ महा मेले में श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी का आशीर्वाद हासिल करने के लिए इस हफ्ते 45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
यह मेला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शनिवार को इस मेले में पहुंचे थे।