spot_img

New Delhi : एयर इंडिया का पहला लाइन फिट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचेगा

New Delhi: Air India's first line-fit Boeing 787-9 Dreamliner aircraft will arrive in India in the next few days.

नई दिल्‍ली : (New Delhi) टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Tata Group-led Air India) को लंबा इंतजार करने के बाद ‘लाइन फिट’ बोइंग 787-9 विमान मिल गया है। विमानन कंपनी एयर इंडिया के बेड़े में 8 साल से अधिक समय में शामिल होने वाला यह पहला ‘ड्रीमलाइनर’ भी है। अमेरिका में नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) (DGCA) के निरीक्षण के बाद इस विमान के अगले कुछ दिन में भारत पहुंचने की उम्मीद है।

एयर इंडिया ने 7 जनवरी को अमेरिका के सिएटल में बोइंग के एवरेट कारखाने (Boeing’s Everett factory) में ‘ड्रीमलाइनर’ का स्वामित्व हासिल किया। जनवरी, 2022 में निजीकरण के बाद लिया जाने वाला यह एयर इंडिया का पहला ‘लाइन फिट’ ड्रीमलाइनर है। एयर इंडिया ने आखिरी बार ‘लाइन फिट’ ड्रीमलाइनर अक्टूबर, 2017 में हासिल किया था, जब विमानन कंपनी भारत सरकार के स्वामित्व में थी। विमानन उद्योग में ‘लाइन फिट’ का मतलब होता है कि कोई उपकरण, सिस्टम या फीचर विमान के विनिर्माण (असेंबली) की प्रक्रिया के दौरान ही विमान में लगाया जाए, न कि बाद में उसे विमान में लगाया जाए।

एयर इंडिया के मुताबिक 2023 में ऑर्डर किए गए 220 बोइंग विमान में से यह 52वां विमान है। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को पहले ही ‘नैरो-बॉडी’ बोइंग 737-8 के 51 विमानों की आपूर्ति मिल चुकी है, जिसे दिसंबर के अंत में शामिल किया गया। जनवरी, 2022 में टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया ने 350 एयरबस और 220 बोइंग विमान का ऑर्डर दिया था। एयरबस के ऑर्डर में से 6 ए350 विमान पहले ही एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किए जा चुके हैं। एयर इंडिया के पास पहले से ही विस्तारा के 26 बी787-8 और 6 बी787-9 विमान हैं।

विस्तारा का विलय एयर इंडिया में हो चुका है। एयर इंडिया समूह (Air India group) के पास वर्तमान में 300 से अधिक विमान हैं, जिनमें से 185 विमान एयर इंडिया के हैं और शेष एयर इंडिया एक्सप्रेस के हैं। एयर इंडिया एयरलाइन के पुराने करीब एक दर्जन ड्रीमलाइनर विमान (Dreamliner aircraft) नए रूप में 2026 तक सेवा में लौट सकते हैं।

Mumbai : बविआ से प्रशांत राउत और शिवसेना शिंदे से सुदेश चौधरी आमने-सामने

4-4 बार के नगरसेवक रह चुके प्रत्याशियों में सीधा मुकाबलामुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) (Vasai-Virar City Municipal Corporation) चुनाव में विरार पूर्व...

Explore our articles