New Delhi : एयर इंडिया की दिल्ली से वाशिंगटन की उड़ानें एक सितंबर से निलंबित

0
20

नई दिल्‍ली : (New Delhi) टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Tata-led Air India) ने 1 सितंबर से दिल्ली से वाशिंगटन के लिए अपनी सेवाएं निलंबित करने का ऐलान किया है। एयरलाइंस ने कहा कि वह कई परिचालन कारकों के कारण नई दिल्ली से वाशिंगटन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर रही है।

एयलाइंस ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, “एयर इंडिया ने राजधानी नई दिल्ली और वाशिंगटन डीसी (capital New Delhi and Washington DC) के बीच अपनी सेवाओं को 1 सितंबर से निलंबित करने की घोषणा की है। कंपनी ने ये निर्णय परिचालन संबंधी विभिन्न कारकों के कारण लिया है, ताकि एयर इंडिया के समग्र मार्ग नेटवर्क की विश्वसनीयता और अखंडता सुनिश्चित की जा सके।”

कंपनी ने बताया कि ये निलंबन मुख्य रूप से एयर इंडिया के बेड़े में नियोजित कमी के कारण है, क्योंकि एयरलाइन ने पिछले माह अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों (26 Boeing 787-8 aircraft) का रेट्रोफिटिंग कार्य शुरू किया था। एयरलाइन ने कहा कि इस व्यापक रेट्रोफिट कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहक अनुभव को उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाना है। इसके लिए कम से कम 2026 के अंत तक किसी भी समय कई विमानों की अनुपलब्धता आवश्यक है।