spot_img

New Delhi : एयर इंडिया की फ्लाइट संख्‍या 657 की तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग, बम की धमकी के बाद उतारा गया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (Tata-led Air India flight) संख्या 657 में बम की धमकी के बाद उसकी केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुबह करीब आठ बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई । विमान में सवार सभी 135 यात्री सुरक्षित हैं।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद पूरी तरह से आपातकाल घोषित कर दिया गया। फिलहाल विमान आइसोलेशन बे में है। सभी यात्रियों को सुरक्षि‍त निकाल लिया गया है। यह फ्लाइट आज सुबह 5:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई और उसे सुबह 8ः10 बजे तिरुवनंतपुरम में उतरना था।

New Delhi : निसान ने गगन मंगल को भारत में अपना हेड ऑफ कम्युनिकेशंस नियुक्त किया

नई दिल्‍ली : (New Delhi) निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nissan Motor India Private Limited) (NMIPL) ने गगन मंगल को अपना कम्युनिकेशंस हेड नियुक्त...

Explore our articles