spot_img
HomeChennaiNew Delhi : कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी पर अन्नाद्रमुक ने सीबीआई जांच...

New Delhi : कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी पर अन्नाद्रमुक ने सीबीआई जांच की मांग की

नई दिल्ली /चेन्नई : (New Delhi/Chennai) तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने से अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मुद्दे पर राज्य के विपक्षी दलों ने राज्यपाल से सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को अन्नाद्रमुक के नेताओं ने राज्यपाल एन रवि से मुलाकात कर अवैध शराब त्रासदी की सीबीआई जांच की मांग की।

अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को इस्तीफा दे देना चाहिए। मामले को उचित और ईमानदार जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए। वन विभाग की जानकारी के बिना कल्वारायण हिल्स में अवैध शराब का उत्पादन नहीं किया जा सकता है। वन विभाग के अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए।

पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर सीबी-सीआईडी जांच करेगी तो सच्चाई सामने नहीं आएगी। कल्लाकुरिची में अवैध शराब त्रासदी की सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया है। उम्मीद है कि इस मामले में सीबीआई जांच करायी जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर