नई दिल्ली : (New Delhi) सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन (Minister of State for Information and Broadcasting L. Murugan) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय फिल्मों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) (AI) के बढ़ते इस्तेमाल पर केंद्र सरकार की पूरी नजर है। भारतीय फिल्म उद्योग में एआई उपकरणों की निगरानी की जा रही है लेकिन कोई नियामक कदम प्रस्तावित नहीं है।
मुरुगन ने राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्य एस. निरंजन रेड्डी (Congress Party member S. Niranjan Reddy) के एक सवाल पर बताया कि सरकार भारतीय फिल्म उद्योग में संवाद, कहानी और पटकथा तैयार करने सहित फिल्म और मीडिया पटकथा लेखन में एआई उपकरणों के बढ़ते उपयोग से अवगत है।
वर्तमान में सिनेमेटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन के माध्यम से फिल्म निर्माण और पटकथा लेखन में एआई के उपयोग को विनियमित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।



