spot_img

New Delhi : लगातार दो दिन की तेजी के बाद डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

नई दिल्ली :(New Delhi) लगातार दो दिन तक तेजी दिखाने के बाद भारतीय मुद्रा रुपये में आज डॉलर की तुलना में कमजोरी (the Indian currency rupee weakened against the dollar today) आ गई। माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमत में उछाल आने, और डॉलर की मांग में तेजी आने के कारण आज रुपये पर दबाव बढ़ गया। मुद्रा बाजार (currency market) में पूरे दिन उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 11 पैसे की कमजोरी के साथ 87.07 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय मुद्रा 86.96 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 87.16 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही रुपया फिसल कर 87.18 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बने सकारात्मक माहौल के कारण रुपये की चाल में तेजी आ गई। मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपये ने निचले स्तर से 20 पैसे की रिकवरी करके 86.98 के स्तर तक पहुंचने में भी सफलता हासिल की। हालांकि ये स्थिति अधिक देर तक टिक नहीं सकी। मुद्रा बाजार में एक बार फिर डॉलर की मांग में तेजी आने पर रुपये की चाल में कमजोरी आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 11 पैसे की गिरावट के साथ 87.07 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में कमजोरी दिखाई, लेकिन यूरो की तुलना में रुपया आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। वहीं ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया सपाट स्तर पर कारोबार करता रहा। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में भारतीय मुद्रा 117.67 रुपये से लेकर 117.24 रुपये तक के दायरे में कारोबार करने के बाद बिना किसी बदलाव के कल के स्तर पर यानी 117.55 रुपये (अनंतिम) के स्तर पर ही बंद हुई। दूसरी ओर, यूरो की तुलना में रुपया आज 16 पैसे की उछाल के साथ 101.39 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles