spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और...

New Delhi: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली:(New Delhi): शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में आज मजबूती नजर आ रही है। आज की कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में आ गए थे। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे दोनों सूचकांक रिकवरी करके वापस हरे निशान में पहुंच कर कारोबार करने लगे। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, यूपीएल और एचडीएफसी लाइफ के शेयर 2.20 प्रतिशत से लेकर 1.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्री, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी एंटरप्राइज और विप्रो के शेयर 13.19 प्रतिशत से लेकर 1.09 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,069 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 607 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,462 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 219.59 अंक की मजबूती के साथ 71,292.08 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण कुछ ही देर में ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 70,924.30 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक करीब 430 अंक उछल कर 71,503.89 अंक के स्तर पर आ गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 416.89 अंक की बढ़त के साथ 71,489.38 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 48.25 अंक की तेजी के साथ 21,664.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक भी लाल निशान में 21,543.35 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में भी तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक वापस हरे निशान में पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 108.25 अंक की मजबूती के साथ 21,724.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 523 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 71,072.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 166.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,616.05 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर