
नयी दिल्ली : एक्सॉनमोबिल और शेवरॉन के बाद फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी टोटलएनर्जीज ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी से एक शुरुआती समझौता किया है। इसके तहत टोटल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी के महानदी और अंडमान क्षेत्र में तेल और गैस के स्रोतों की तलाश करेगी।
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने टोटलएनर्जीज के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है, जिसके तहत दोनों कंपनियां गहरे अपतटीय, खासकर महानदी और अंडमान में एक-दूसरे की तकनीकी विशेषज्ञताओं का अदान-प्रदान करेंगी।
पुराने क्षेत्रों से उत्पादन में गिरावट और हाल में तेल और गैस से संबंधित कोई बड़ी खोज नहीं होने के बाद ओएनजीसी तकनीकी रूप से दक्ष विदेशी कंपनियों से करार कर रही है।
ओएनजीसी ने पिछले साल अगस्त में अमेरिका की बड़ी कंपनी एक्सॉनमोबिल से समझौता किया था। इसके अगले महीने ओएनजीसी ने कैलिफोर्निया की शेवरॉन कॉरपोरेशन की अनुषंगी शेवरॉन न्यू वेंचर्स लिमिटेड के साथ समझौता किया था।