New Delhi : लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

0
36

नई दिल्ली : (New Delhi) अगस्त के आखिरी तीन कारोबारी दिनों में गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) ने आज सितंबर महीने की शुरुआत जोरदार मजबूती के साथ की। माना जा रहा है कि जीडीपी के मजबूत आंकड़े, चीन के तियानजिन में हो रहे एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO summit being held in Tianjin, China) से आ रही सकारात्मक खबर, आईटी शेयरों में आई तेजी और शेयर बाजार में निचले स्तर से हुई खरीदारी के सपोर्ट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज बढ़त बनाने में सफल रहे।

आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद दिन के पहले सत्र के कारोबार में लिवालों और बिकवालों के (tussle between buyers and sellers) बीच जोर आजमाइश होती रही, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में भी उतार-चढ़ाव होता रहा। दोपहर 12 बजे के बाद खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल लगातार तेज होती गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत और निफ्टी 0.81 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी, ऑटोमोबाइल, एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसके अलावा बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे निफ्टी का ऑटोमोबाइल इंडेक्स आज 2.80 प्रतिशत तक उछल गया। इसी तरह आईटी इंडेक्स भी 1.59 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड (companies listed on BSE increased) कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 448.90 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 443.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.25 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,380 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,800 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,387 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 193 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,805 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,944 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 861 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 19.34 अंक के मामूली बढ़त के साथ 79,828.99 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत होते ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल ऊपर नीचे होने लगी। दोपहर 12 बजे तक उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद सेंसेक्स को खरीदारों का सपोर्ट मिल गया, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 597.19 अंक उछल कर 80,406.84 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 554.84 अंक की मजबूती के साथ 80,364.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 5.85 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 24,432.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा। दिन का पहला सत्र खत्म होने के बाद बाजार पर खरीदारों ने अपना कब्जा जमा लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी का रुख बन गया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने का थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 208.75 अंक की मजबूती के साथ 24,635.60 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी वक्त में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 10 अंक फिसल कर 198.20 अंक की तेजी के साथ 24,625.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 3.89 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.62 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.16 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.07 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 2.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, सन फार्मास्युटिकल्स 1.96 प्रतिशत, आईटीसी 0.95 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.39 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.28 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।