spot_img

New Delhi: आदित्य एल-1 पृथ्वी की चौथी कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित

नई दिल्ली: (New Delhi) सौर वायुमंडल का अध्ययन करने निकला आदित्य एल-1 पृथ्वी के चौथी कक्षा में पहुंच गया है। अब अगला पड़ाव पृथ्वी की कक्षा को छोड़ सूर्य की कक्षा की अग्रसर होने का है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने एक्स पर यह जानकारी दी।

इसरो ने कहा है कि 15 सितंबर को आदित्य एल 1 की कक्षा को बदला गया है। इस ऑपरेशन के दौरान मॉरीशस, बंगलुरु और पोर्ट ब्लेयर स्थित इसरो के ग्राउंड स्टेशनों से मिशन की प्रक्रिया को ट्रैक किया गया। अब 19 सितंबर को रात दो बजे इसे लैग्रेंज पॉइंट एल 1 की कक्षा में स्थापित करने के लिए ऑर्बिट बढ़ाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दो सितंबर को भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 की लॉन्चिंग की गई थी। इसरो ने पीएसएलवी सी 57 लॉन्च व्हीकल से आदित्य एल 1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। यह 15 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके एल वन प्वाइंट पर स्थापित होगा।

Kaliabor (Assam) : प्रधानमंत्री मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की रखी आधारशिलाकालियाबोर (असम) : (Kaliabor (Assam))प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime...

Explore our articles