New Delhi : अडाणी ग्रुप ने एक और कंपनी खरीदी

0
279
New Delhi: Adani Group bought another company

1,485 करोड़ में किया कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण
नई दिल्ली : (New Delhi)
अडाणी ग्रुप की अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने गत दिनों कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (KPPL) को 1,485 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मंजूरी मिलने के बाद ही अडाणी पोर्ट्स ने KPPL का अधिग्रहण पूरा किया।इससे पहले अडाणी पोर्ट्स को KPPL की कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत एक सक्सेसफुल रेजोल्यूशन एप्लिकेंट अनाउंस किया गया था। कराईकल पोर्ट भारत के ईस्टर्न कोस्ट पर एक ऑल-वेदर डीप-वाटर पोर्ट है। जिसे पुडुचेरी सरकार ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर फॉर्मेट पर बनाया गया था।कराईकल पोर्ट को 2009 में कमीशन किया गया था और इसे केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के कराईकल जिले में विकसित किया गया था, जो चेन्नई से लगभग 300 किलोमीटर साउथ में है। यह चेन्नई और तूतीकोरिन के बीच एकमात्र प्रमुख पोर्ट है और इसकी स्ट्रेटेजिक लोकेशन इस बंदरगाह को मध्य तमिलनाडु के इंडस्ट्रियल-रिच इलाकों तक आसान पहुंच प्रदान करती है।अडाणी पोर्ट्स ने बयान में कहा कि बंदरगाह तमिलनाडु के कंटेनराइज्ड कार्गो ओरिएंटेड इंडस्ट्री सेंटर्स और अपकमिंग 9 MMTPA CPCL रिफाइनरी के करीब है। APSEZ के CEO और होल-टाइम डायरेक्टर करण अडाणी ने कहा, ‘कराईकल पोर्ट का अधिग्रहण भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करने में एक और माइलस्टोन है। कराईकल पोर्ट को खरीदने के बाद अब अडाणी पोर्ट्स भारत में 14 पोर्ट्स को ऑपरेट करने वाली कंपनी बन जाएगी।करण अडाणी ने कहा, ‘APSEZ ग्राहकों के लिए लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करेगा, इसके लिए कंपनी समय के साथ 850 करोड़ रुपए खर्च करेगी। हम अगले 5 सालों में बंदरगाह की क्षमता को दोगुना करने पर काम कर रहे हैं और इसे एक मल्टीपरपज पोर्ट बनाने के लिए कंटेनर टर्मिनल भी जोड़ रहे हैं।

अगले 5 सालों में बंदरगाह की क्षमता को दोगुना

ग्राहकों के लिए लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करेंगे
APSEZ के CEO करण अडाणी ने क्या कहा?
कराईकल पोर्ट को 2009 में किया गया था कमीशन
600 एकड़ लैंड एरिया में फेला हुआ कराईकल पोर्ट
​​​​​​​

यह 600 एकड़ से ज्यादा लैंड एरिया में फेला हुआ
कराईकल पोर्ट में 14 मीटर पानी का ड्राफ्ट मिलता है और यह 600 एकड़ से ज्यादा लैंड एरिया में फेला हुआ है। इसके मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर में 5 ऑपरेशनल बर्थ, 3 रेलवे साइडिंग, मैकेनाइज्ड वैगन-लोडिंग और ट्रक-लोडिंग सिस्टम सहित मैकेनाइज्ड बल्क कार्गो हैंडलिंग सिस्टम, 2 मोबाइल हार्बर क्रेन और एक बड़ा कार्गो स्टोरेज स्पेस शामिल है। जिसमें एक ओपन यार्ड, 10 कवर्ड वेयरहाउस और 4 लिक्विड स्टोरेज टैंक्स शामिल हैं। 21.5 MMT की बिल्ट-इन कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी के साथ पोर्ट मुख्य रूप से कोयला, सीमेंट, फर्टिलाइजर, लाइमस्टोन, स्टील और लिक्विड्स को संभालता है। तमिलनाडु के नागपट्टिनम में अपकमिंग CPCL की 9 MMTPA की नई रिफाइनरी कराईकल पोर्ट के लिए ज्यादा बड़ी मात्रा में लिक्विड कार्गो को संभालने का अवसर पेश करेगी।