New Delhi : सरकार को सौंपी योजना के अनुरूप ही निवेश कर रही है अडाणी एयरपोर्ट्स : सीईओ

0
78
New Delhi: Adani Airports is investing according to the plan submitted to the government: CEO

नयी दिल्ली: (New Delhi) अडाणी एयरपोर्ट्स ने बुधवार को कहा कि विस्तार की रफ्तार को लेकर वह नए सिरे से विचार नहीं कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसकी निवेश कार्यक्रम सरकार को सौंपी गई योजना के अनुरूप ही रहेगा।अमेरिका की शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के चुनौतियों का सामना करने की पृष्ठभूमि में कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण बंसल ने यह टिप्पणी की।

कापा इंडिया के विमानन सम्मेलन में शामिल होने आए बंसल से पूछा गया था कि समूह के समक्ष चुनौतियों के चलते क्या विस्तार की गति और हवाई अड्डा कारोबार में निवेश को लेकर पुन: विचार किया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। हमने अपनी प्रतिबद्धता जता दी है और सरकार के समक्ष योजना पेश कर दी है। हमने जो भी योजना दी हैं, उसी के मुताबिक निवेश किए जा रहे हैं।’’अधिकारी से सवाल किया गया कि हवाई अड्डों के लिए कोष में क्या किसी तरह की कमी आई है। इसपर उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकार को जो योजना दी है वह सार्वजनिक दस्तावेज है और हम उन्हीं योजनाओं के मुताबिक चल रहे हैं।’’