New Delhi : सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

0
77
New Delhi: AAP workers protest outside the party office demanding the release of Sisodia

नयी दिल्ली: (New Delhi) आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मध्य दिल्ली में प्रदर्शन किया।दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी कार्यालय से कुछ ही मीटर की दूरी पर राउज एवेन्यू अदालत में सिसोदिया की पेशी से पहले विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने ‘मनीष सिसोदिया को रिहा करो’ के नारे लगाए।

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के कुछ घंटे बाद वे सड़क पर उतरे।पार्टी ने दावा कि सिसोदिया को इसलिये गिरफ्तार किया गया है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे ‘अच्छे काम’ में बाधा डाली जा सके।