New Delhi : आआपा विधायक अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी की आशंका जताई, ईडी की टीम घर पहुंची

0
126

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Delhi) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्होंने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सुबह उनके घर पहुंची है। खान ओखला से विधायक हैं।

उल्लेखनीय है कि विधायक खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबद्ध मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन एजेंसी की जांच के घेरे में हैं। अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा है, “ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं।” प्रवर्तन निदेशालय ने उनके एक्स पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।