spot_img

New Delhi : अजित पवार विमान दुर्घटना की जांच के लिए एएआईबी की टीम बारामती रवाना

New Delhi: AAIB team leaves for Baramati to investigate Ajit Pawar's plane crash

नई दिल्‍ली : (New Delhi) महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह हुए विमान हादसे की जांच करने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) (AAIB) की टीम दिल्‍ली से रवाना हो चुकी है। एएआईबी की टीम चार्टर प्लेन के मलबे का निरीक्षण करके क्रैश लैंडिंग के सही कारणों की जांच करेगी।

मेसर्स वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का लियरजेट 45 विमान वीटी-एसएसके बारामती एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चार्टर प्लेन उड़ा रहे पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं भेजा था। हालांकि, प्लेन में आग लगने से पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) (ATC) से बात की थी और उन्हें दिख रहे रनवे के बारे में बताया था।

चश्मदीदों ने बताया कि पायलट ने गो-अराउंड किया, जो रनवे पर उतरने से पहले एक सामान्य प्रक्रिया है। एक चश्मदीद ने बताया कि नीचे आते समय विमान अस्थिर लग रहा था। बारामती एयरपोर्ट पर रनवे (runway at Baramati Airport) के पास चार्टर प्लेन के क्रैश लैंड होने से अजीत पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

Mumbai : ‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ का मोशन पोस्टर, 27 फरवरी 2026 को होगी रिलीज

मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री अदा शर्मा (Actress Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (2023) को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिली...

Explore our articles