spot_img

NEW DELHI : दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को बंद रहेगा

नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को बंद रहेगा।

अधिकारियों ने पहले कहा था कि बुधवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बुधवार दोपहर ढाई बजे से सभी लाइनों पर शुरू हो जाएंगी।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “सभी मेट्रो सेवाएं आठ मार्च (बुधवार) को होली के अवसर पर दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी, वहीं राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच येलो लाइन (लाइन-2 यानी समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) का एक हिस्सा निर्धारित रखरखाव कार्य के लिए आठ मार्च को परिचालन अवधि के अंत तक बंद रहेगा।”

हुडा सिटी सेंटर की तरफ से येलो लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्री सिर्फ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक ही सफर कर सकेंगे। इसी तरह, येलो लाइन के दूसरे छोर (समयपुर बादली) से यात्रा करने वाले यात्री केवल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन तक ही जा सकेंगे।

डीएमआरसी ने यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी।

Mumbai : गौतम बुद्ध की भाईचारे की भावना संविधान के दिल में है : मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर सोमवार को मुंबई में कहा...

Explore our articles