spot_img
HomelatestNew Delhi : इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग

New Delhi : इनकम टैक्स बिल्डिंग में लगी भीषण आग

नई दिल्ली : (New Delhi) मध्य जिले के आईटीओ स्थित इनकम टैक्स ऑफिस (Income Tax Office)(सीआर बिल्डिंग) में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल विभाग की 21 गाड़ियां मौके पहुंची और आग बुझाने के काम शुरू किया। इस घटना के दौरान इनकम टैक्स दफ्तर में अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के सामने आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में आग लगने के बारे में दोपहर 2:25 बजे एक कॉल आई। गर्ग ने कहा कि सूचना पर एक-एक कर करीब 21 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। इनकम टैक्स का ये ऑफिस आईटीओ इलाके के सीआर बिल्डिंग में मौजूद है। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के कमरों के लोगों को घुटन महसूस होने लगी। लोग इधर-उधर भागने लगे थे।

हालांकि, समय रहते लोग वहां से सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं, इस बिल्डिंग के अंदर सात लोग फंस गए थे। जिनमें पांच पुरुष के दो महिलाएं शामिल थीं। सभी को दमकल विभाग ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला खिड़की के रास्ते सीढ़ी की मदद से नीचे उतर रही है। फिलहाल, आग कैसे लगी है इस बारे में स्पष्ट तौर से कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल आईपी स्टेट थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर