New Delhi : प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, अमित शाह सहित केन्द्रिय मंत्री पहुंचे

0
14

नई दिल्ली : (New Delhi) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah, Lok Sabha Speaker Om Birla) केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और फिल्म जगत से जुड़े अन्य लोगों ने बुधवार को प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की स्मृति में दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपनी भावांजली अर्पित की। धर्मेंद्र की पत्नी और भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Dharmendra’s wife and BJP MP Hema Malini) ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि उनका जाना उनके लिए एक अपूरणीय व्यक्तिगत क्षति है।

गृह मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी बेजोड़ अभिनय कला से देशवासियों के दिलों में अमिट स्थान बनाया और उनकी लोकप्रियता भाषा, क्षेत्र और पीढ़ियों की सीमाओं को पार कर जन-जन के मन में बस गई। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा जगत को इस महान अभिनेता की कमी हमेशा खलती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र दयोल का मुंबई में 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। ओम बिरला ने कहा कि धर्मेंद्र अपनी सरलता, विनम्रता और लोकसेवा की भावना के कारण पीढ़ियों तक लोगों के हृदय स्पर्श करते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Bharatiya Janata Party National President J.P. Nadda) ने धर्मेंद्र को भाजपा का गौरव बताते हुए कहा कि उनकी जीवन यात्रा देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी प्रार्थना सभा में भाग लिया। उन्होंने एक्स पर उन्हें एक महान कलाकार और विनम्र व्यक्तित्व बताया, जिनका जीवन करोड़ों लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

वहीं पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने उन्हें भारतीय सिनेमा का अमिट सितारा बताया। अभिनेत्री और सांसद कंगना रणौत (Actress and MP Kangana Ranaut) ने कहा कि धर्मेंद्र ग्रामीण भारत की सुगंध और मिट्टी की सादगी का प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का साथ जीवन भर रहा और अब उनका दुख पूरे परिवार के लिए भारी है। कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Congress MP Digvijay Singh) ने कहा कि धर्मेंद्र ने कड़ी मेहनत से वह ऊंचाइयां हासिल कीं, जहाँ बहुत कम लोग पहुंचते हैं। उनकी फिल्म शोले हमेशा स्मरणीय रहेगी। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Union Minister Ramdas Athawale) ने धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का अत्यंत सुंदर, प्रतिभाशाली और महान कलाकार बताया, जिनकी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।